अविष्कार

 अविष्कार केवल बड़े- बड़े वैज्ञानिक ही नहीं करते बल्कि वो भी करते है जो हमारी नजर में सबसे औसत है।


इतिहास गवाह है कि  बढ़ई, लुहार, रसोइया, मिस्त्री, और यहाँ तक कि विशुद्ध गृहणियां भी अविष्कारक है।


इन सभी लोगों ने अपनी अपनी अड़चनों को दूर करने के लिए नए नए जुगाड़ लगाए। जिससे लाखों लोग लाभान्वित हुए है।

बस ये अलग बात है कि इनका अविष्कार किसी बंद लैब में नहीं हुआ बल्कि सबके सामने हुआ इसलिए इन्हें कोई मेडल नहीं मिला, न कोई सराहना मिली।

बस ये अविष्कार सबके काम आए।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें